ज्वेलरी शॉप ओनर विवाद जेठ पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज विद्युत विहार कालोनी स्थित संगम शापिंग का मामला
ज्वेलरी शॉप ओनर विवाद जेठ पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
विद्युत विहार कालोनी स्थित संगम शापिंग का मामला
आइडियल इंडिया न्यूज/अमरेश चंद्र मिश्रा
शक्तिनगर (सोनभद्र)। शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय एनटीपीसी सिंगरौली आवासीय परिसर विद्युत बिहार के संगम शॉपिंग परिसर स्थित मां सरस्वती ज्वेलर्स की प्रतिष्ठित बोली जाने वाली दुकान के मालिकाना हक़ का विवाद थाने पहुंच गया जहां पुलिस ने पीड़िता मीरा देवी की शिकायत पर उसके जेठ पर धोखाधड़ी, गाली गलौज व धमकी जैसे संगीन मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। शिकायतकर्ता मीरा देवी पत्नी स्वर्गीय मोहन चंद ने अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसके पति मोहन चंद की कोरोना से बीते 7 मई 2021 में मौत हो गई थी। उसके पति और उसके जेठ विमल चंद के साथ पार्टनरशिप में एनटीपीसी सिंगरौली में विद्युत विहार स्थित संगम शॉपिंग सेंटर में 14 नंबर की दुकान आवंटित थी जिसमें सोने चांदी के आभूषणों की खरीद बिक्री होती रही है। दुकान का टर्नओवर करोड़ों में था परंतु पति की मौत के बाद उसके जेठ विमल चंद ने कूट रचित धोखाधड़ी कर पूरी हिस्सेदारी हड़पने की नीयत से फर्म अपने नाम करवा ली और पूंजी भी हड़प ली गई। पीड़िता व उसके बच्चे द्वारा अपने पूंजी के हिस्सेदारी मांगने पर जेठ द्वारा गाली गलौज कर झूठे मुकदमे में फंसने की धमकी दे रहा है। शक्तिनगर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर धारा 323, 504, 506, 420, 467, 468 व 471 में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।