खड़िया माइंस के बगल पहाड़ी पर मानव कंकाल मिलने से हडकंप
खड़िया माइंस के बगल पहाड़ी पर मानव कंकाल मिलने से हडकंप
आइडियल इंडिया न्यूज/अमरेश चंद्र मिश्रा
शक्तिनगर (सोनभद्र) शक्तिनगर थाना क्षेत्र की कोल माइंस एरिया के बीच खड़िया बाजार अशोका मार्केट के सामने पहाड़ी पर मानव कंकाल की सूचना से पुलिस सहित क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार अशोका मार्केट खड़िया बाजार निवासिनी शबनम बानो पत्नी फिरोज खान द्वारा शक्तिनगर थाना प्रभारी के नाम दी गई सूचना के अनुसार शबनम बानो शाम पहाड़ी पर अपनी बकरी चराने गई थी जहां झाड़ियों के बीच उसने एक मानव कंकाल देखा नजदीक से देखने पर वह किसी महिला का कंकाल नजर आया। वह बदहवास हालत में अपने घर पहुंची और घर वालों को वस्तु स्थिति की जानकारी दी जिसके बाद परिजनों की अनुमति से उसने थाना प्रभारी को मानव कंकाल देखे जाने की सूचना दी। जिसके बाद थाना प्रभारी दिनेश प्रकाश पांडे के निर्देशन में महिला द्वारा बताए गए पहाड़ी से एक अज्ञात महिला का सड़ा गला कंकाल बरामद किया गया जिसे पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के लिए भेज कर क्षेत्र सहित पुलिस मुख्यालय को सूचना अग्रसारित कर गायब गुमशुदा महिला की जानकारी हासिल करने का प्रयास तेज कर दिया है। उधर आशंका जताई जा रही है कि उक्त महिला कहीं कबाड़, कोयला, डीजल चोरों के गिरोह की कोई सदस्य तो नहीं रही जो पड़ोसी राज्य या किसी अन्य जिले से आकर उक्त गिरोह की सदस्य रही हो और किसी बात पर उसकी हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। गौरतलब हो कि ऐसी अनेक बारदातें कबाड़ और कोयला माफियाओं द्वारा पूर्व में अंजाम दिए गए जिसमें एक खड़िया बाज़ार निवासी की कबाड़ियों द्वारा जलाकर हत्या काफी चर्चित रही थी।