सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में भिडी बोलेरो,* *एक बाराती की मौत, चार घायल,*
*सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में भिडी बोलेरो,*
*एक बाराती की मौत, चार घायल,*
सन्तोष कुमार नागर
*सोनभद्र।* जिले में शनिवार की सुबह एक बोलेरो सड़क के किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। इस हादसे में वाहन में मौजूद एक बाराती की मौत हो गई वहीं चार अन्य बाराती हादसे में घायल हो गए जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोनभद्र में मारकुंडी स्थित मुख्य राजमार्ग स्थित विश्वकर्मा ढाबा के समीप शनिवार की सुबह बारातियों से भरी बोलेरो के खड़े ट्रक से टकराने से मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार महुआव कला से शुक्रवार को बारात मदाईन गयी हुई थी। रात में विवाह को सम्पन्न कराकर बराती मदाईन से वापसी में शनिवार को महुआव कला की ओर आ रही थी कि इसी दौरान मारकुंडी मुख्य राजमार्ग स्थित ढाबे के समीप खड़े ट्रक से अनियंत्रित होकर टकरा गई।
इस हादसे में वाहन सवार भोला तिवारी (24) निवासी बारास्तना की तत्काल ही मौत हो गई। हादसे में अमरेश पाठक निवासी बेलकप, प्रदीप मिश्रा निवासी खोराडीह, सोनू दुबे निवासी महुआव कला, राकेश दुबे निवासी महुआव कला घायल हो गए। सभी घायलों को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। वहीं हादसे में एक की मौत के चलते बरस्तना गांव में मातम का माहौल है। बरात को लेकर व्याप्त खुशी गम में बदल गई है।