सर्जरी ओ०पी०डी० में खुला था नया दवा काउण्टर। जिला अस्पताल एक माह भी नहीं चला सकी व्यवस्था।

सर्जरी ओ०पी०डी० में खुला था नया दवा काउण्टर। जिला अस्पताल एक माह भी नहीं चला सकी व्यवस्था।

धन की भी हुई बर्बादी ।

आइडियल इंडिया न्यूज़

राजेश कपूर फैजाबाद अयोध्या।

बर्बादी धन की व इच्छा शक्ति का । जीता-जागता  उदाहरण है। न्यू सर्जरी ओ०पी०डी० जिला अस्पताल में वितरण काउण्टर, खुला दवाखाना, सहूलियत के नाम पर जिम्मेदारों ने मरीज को दवा देने के नाम इसे बनाने केवल पैसा फूंका व वाहवाही लूटने के लिए जिला अस्पताल डा० व उच्चाधिकारियों ने इसका उद्घाटन करवाकर फोटो खींचवाई और कछ महीनों के भीतर बन्द कर दिया। मरीज पुराने ढर्रे पर लम्बी लाइन लगाकर जद्दोजहद दवा लेने के लिए विवश हो गये। मरीजों को दवा लेने के लिए कठिनाईयों से जूझना न पड़े इसलिए प्रमुख अधीक्षक डा० एन०पी० गुप्ता सर्जरी अ ओ०पी०डी० के सामने काफी पैसे खर्च करके नया दवाखाना वितरण कक्ष बनवाया था। डा० अपर निदेशक पवन कुमार अरूण ने फीता काटकर इसका शुभारम्भ विधिवत् की थी, किन्तु परन्तु कुछ महीने चली व मरीजों ने सुविधा लाभ भी उठाया और बहुत ही अच्छी तरह सारी दवाईयां मिलने लगी थी। मरीजों को बाहर से दवा लेने नहीं पड़ती थी जिला अस्पताल में अच्छी से अच्छी दवा मिलती थी लेकिन अस्पताल जिला प्रमुख अधीक्षक व अपर निदेशक के स्थानान्तरण के बाद ही अस्पताल की सारी दवा की सुविधाएं जो मरीज को मिल रही थी वह सेवाएं ठप हो गयी दवा कक्ष में ताला लटका दिया गया। जिला अस्पताल में वितरण कक्ष में बन्द करके सारी व्यवस्था जो पूर्व प्रमुख अधीक्षक व अपर निदेशक ने बहुत ही परेशानी उठाते हुए दिया था उस मेहनत को बर्बाद कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *