पत्रकार राजीव कुमार को अज्ञात नंबर से धमकी देने वाले के विरूद्ध मुख्यमंत्री से शिकायत रविन्द्र कुमार द्विवेदी की कलम से

पत्रकार राजीव कुमार को अज्ञात नंबर से धमकी देने वाले के विरूद्ध मुख्यमंत्री से शिकायत रविन्द्र कुमार द्विवेदी की कलम से

आइडियल इंडिया न्यूज़
विशिष्ट संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली के पत्रकार राजीव कुमार को किसी अज्ञात नंबर से कल 25 मई, 2022 को एफआईआर करने की धमकी मिली। जिस फोन से धमकी मिली वो नंबर है +919415567807 था। ज्ञात रहे कि राजीव कुमार जिला जौनपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वे बीस वर्षों से दिल्ली में पत्रकारिता क्षेत्र में हैं। वर्तमान में बीजेपी के मुखपत्र कमल संदेश पाक्षिक पत्रिका के डिजिटल मीडिया में कार्यरत हैं।

25-05-2022 सुबह जब वे दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहे थे तो अचानक एक फोन काल से उनके मोबाइल नंबर पर सुबह 11:17 सेकेण्ड पर एक अज्ञात धमकी वाला आया और जो व्यक्ति बोल रहा था वो बहुत बत्तमीजी पूर्वक, गुस्साते-झल्लाते और धमकाते हुए बात कर रहा था और बोला, अपने बाप का नाम बता, तेरे खिलाफ एफआईआर होने जा रहा है। वो राजीव कुमार को डराने का प्रयास कर रहा था, उसकी भाषा इतनी बत्तमीजी, आक्रोश और धमकी भरी थी कि पत्रकार राजीव कुमार ने उसके फोन को मात्र 17 सेकेंड में ही काट दिया। उसके फोन से वे थोड़ी देर के लिए घबरा से गए। किंतु जब वे अपने मित्र सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह से सारी बातें बताई तो उन्होंने इसकी शिकायत करने को कहा। और, जब धमकी देने वाले नंबर का +919415567807 लोकेशन निकाला गया तो पूर्वी उत्तर प्रदेश निकला।

अविलंब पत्रकार राजीव कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आनलाइन पोर्टल पर शिकायत करके मांग किया कि उपरोक्त फोन नंबर : +919415567807 की सारी जानकारी निकालकर उन्हें फोन कर धमकाने वाले के विरूद्ध विधिक कार्यवाही किया जाए। ज्ञात हो कि पत्रकार राजीव कुमार ने उप्र के मुख्यमंत्री के पोर्टल पर 25-05-2022 को ही शिकायत दर्ज करा दिया, उनकी शिकायत संख्या : (40019422028693) है। राजीव कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी पर पूरा भरोसा व्यक्त करते हुए कहा कि योगी जी धमकी देने वाले के विरूद्ध अवश्य उचित कार्यवाही करवाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed