पिंक शौचालय में शौच को गए वृद्ध को करंट लगने से हुई मौत ।
पिंक शौचालय में शौच को गए वृद्ध को करंट लगने से हुई मौत ।
आइडियल इण्डिया न्यूज शरद कपूर बिन्दू मौर्या
खैराबाद नगर क्षेत्र कटरा स्कूल के पड़ोस बने पिंक शौचालय मैं मंगलवार को लगभग 11 बजे शौच को गए वृद्ध की करंट लगने से मौत हो गई । स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि अधेड़ पिक शौचालय में शौच को गया था रात मे हुई भयंकर बारिश के कारण शौचालय में करंट उतर आया था जिसमें से शौच के लिए गये वृद्ध की करंट लगने से मौत हो गई। कस्बा इंचार्ज अवधेश कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम में जांच पड़ताल कि तो पता चला कि वृद्ध रामप्रसाद 68 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जोधे थानांतर्गत ग्राम हुसैनपुर कैम्हारा का रहने वाला था तथा यही पर बाजार में प्रतिदिन मजदूरी का कार्य करता था।
थानाध्यक्ष नीरज सिंह ने बताया कि शव को पीएम हेतु भेजा जा रहा है।मृतक के परिवार में उसकी पत्नी की तीन साल पहले मृत्यु हो चुकी है दो लड़के हैं जिसमें बड़ा लड़का मृतक के साथ रहता था वह मौके पर आ गया है। छोटा लड़का पंजाब में नौकरी करता है। घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता तथा अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता घटना स्थल पर पहुंचे। अभिषेक गुप्ता ने बताया कि पिंक शौचालय के ऊपर 11000 लाइन निकली हुई है तथा वही पर ट्रांसफार्मर रखा हुआ है आए दिन कटिया डालने वाले लोगों के द्वारा तारों के साथ छेड़छाड़ की जाती है इसी कारण दरवाजे पर करंट उतर आया है वह इसकी जांच कराकर दिवंगत अधेड़ के परिवार को पूरा मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे।जेई अमित यादव का कहना है कि पिंक शौचालय में लगे मीटर से जो तार अंदर गये है उन्हीं के कारण लोहे के दरवाजे में तार अज्ञात कारणों से छू जाने से करंट उतर आया है। बताया कि लाइन मैन भी बुला लिया गया है ताकि करंट का कारण और भी स्पष्ट हो सके।