डायल यू0पी0-112 जनपद सीतापुर को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ

डायल यू0पी0-112 जनपद सीतापुर को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ।

 

आइडियल इण्डिया न्यूज शरद कपूर बिन्दू मौर्या

सीतापुर

अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी-112 लखनऊ द्वारा यूपी-112 के द्वितीय चरण में जनपदीय रैकिंग पोर्टल हेतु मानक संचालन प्रक्रिया में 09 बिन्दुओं क्रमशः पीआरवी एराइवल, प्रिम्ट इवेन्ट, फीडबैक, आर०ओ०आई०पी० एक्टिविटी, इवेन्ट क्लोजर, रिस्पांस टाइम, इनरुट टाइम, इवेन्ट एक्नॉलेज पर सभी जनपदों की रैकिंग निर्धारण हेतु पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र द्वारा निर्देश दिये गये है।

उक्त दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक, उत्तरी “नोडल अधिकारी” यूपी0-112 सीतापुर प्रकाश कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सहायक नोडल अधिकारी यूपी-112 सीतापुर संजीव त्यागी के निकट पर्यवेक्षण में तथा निरीक्षक राजकरन शर्मा, प्रभारी यू0पी0-112 सीतापुर व उनकी टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए कठिन परिश्रम से शुक्रवार को मुख्यालय यू0पी0-112 के रैकिंग पोर्टल में जनपद सीतापुर को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed