05/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

एनजीओ फोरम संयुक्त संगठन का बैठक पिरामल फाऊंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया

0
IMG-20240731-WA0435

 

आइडियल इंडिया न्यूज़

ब्यूरो डेस्क समस्तीपुर बिहार

जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉक्टर विजय कुमार के अध्यक्षता में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय सभागार में समस्तीपुर जिला अंतर्गत एनजीओ फोरम संयुक्त संगठन का बैठक पिरामल फाऊंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया।

जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉक्टर विजय कुमार के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय फाइलेरिया कार्यक्रम अंतर्गत 10 अगस्त से चलने वाले MDA कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारत सरकार के द्वारा भारत को 2027 तक फाइलेरिया से मुक्त करना है।

इसके लिए दो वर्ष से 5 वर्ष के वच्चे को 1 गोली DEC, 6 से 14 साल के युवा को DEC का दो गोली और 15 वर्ष से ऊपर के लोगों को DEC का तीन गोली खाना है इसके साथ इवरमेक्टिन एवं एल्बेंडाजोल दवा नियमानुसार दिया जाएगा।

पीरामल स्वास्थ्य के जिला लीड आदित्य कुमार ने कहा की फाइलेरिया एक ऐसे बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है, इसीलिए हर लाभार्थी को MDA का दवा हर साल खाना चाहिए और किन लोगों को नहीं खाना है उसपर विशेष ध्यान देने के लिए बताया गया जिसमें 2 वर्ष से कम, गर्भवती महिला और गंभीर रूप से बीमार लोगों को दवा नहीं खाना है। सभी संस्था से आए सदस्य सचिव द्वारा सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपना विचार रखा गया।

आज के बैठक में संजय कुमार बबलू जी संस्थापक सचिव प्रगति आदर्श सेवा केंद्र, डॉ मिथिलेश कुमार चेतना सामाजिक संस्था, ब्रजकिशोर कुमार इडेन वेलफेयर ट्रस्ट, देव कुमार अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन, अखिलेश कुमार सिंह तेरसा सेवा संस्थान, राजकुमार राय आनंद दृष्टि, दीप्ति कुमारी, किरण कुमारी एवं पप्पू यादव जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र, तेजपाल सिंह रावेल सिंह सेवा संस्थान, केशव कुमार, अंजय कुमार, श्रेया, सनमित एवं जयशंकर पीरामल फाउंडेशन से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed