पेड़ पर फंदे से लटकती किशोरी की मिली लाश ,डोली की जगह अर्थी पर हुई अंतिम विदाई

*पेड़ पर फंदे से लटकती किशोरी की मिली लाश*👉*डोली की जगह अर्थी पर हुई अंतिम विदाई*

 

शाहगंज(सोनभद्र)

संतोष कुमार नागर ।

कोतवाली घोरावल के मुराही गांव में शुक्रवार को प्रातः किशोरी की पेड़ पर फंदे से जुलती लाश मिलने से आस-पास के गांवों में सनसनी फ़ैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूनम चौहान(२०वर्ष) पुत्री रामअवध चौहान ने बीती रात मुराही गांव के बाहर सड़क किनारे बने मोरही देवी दुर्गा मंदिर के सामने पेड़ की डाली में दुपट्टे से झुलता शव देख मौक़े मौजूद चौकीदार इसकी सूचना संबंधीत पुलिस को दी।घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि ३१मई को उक्त किशोरी की शादी होनी थी जिसकी आज तेल- हल्दी वाला रस्म होना था ,

मेहमानों का आगमन भी शुरू हो गया था। परिजनों नें बताया कि बीती रात लगभग०२ बजे पानी का टैंकर आया और उसी समय किशोरी अपने घर में पानी भरने लगी। तत्पश्चात भोर में शौच के लिए बाहर गयी और काफी देर तक वापस नहीं लौटी। सुबह हम लोगों को यह घटना सुनने को मिली राम अवध की पुत्रियों में यह तीसरे नंबर की पुत्री थी और सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कालेज की १२वीं कक्षा की छात्रा थी ।मौके पर चौकीदार द्वारा घोरावल कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया।मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं गांव वालों का कहना है कि शव जमीन से सटा हुआ था।जो भी हो, समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने में जुटी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed