*आज से एक माह तक शिवभक्त करेगे मंदिरो में महादेव की विशेष आराधना*
*आज से एक माह तक शिवभक्त करेगे मंदिरो में महादेव की विशेष आराधना*
आइडियल इण्डिया न्यूज़
शरद कपूर
सीतापुर
नैमिषारण्य स्थिति देवदेवेश्वर मंदिर में प्रशासन व मंदिर समिति की ओर से तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है ब्रह्पतिवार से भगवान शिव के अतिप्रिय सवान मास में देवदेवेश्वर मंदिर सहित सभी शिव मंदिरों में शिवभक्तों का तांता लगने लगेगा
*यह है देवदेवेश्वर मंदिर का इतिहास*
ऐसा बताया जाता है कि एक बार मुगल शासक बाबर ने इस मंदिर पर आक्रमण कर दिया था उसने शिवलिंग तोड़ने के लिए अपनी तलवार से शिवलिंग पर प्रहार किया ठीक उसी समय बड़ी संख्या में मधुमक्खीयो के झुंड ने बाबर की सेना पर हमला बोल दिया और बाबर को अपनी सेना के साथ तुरंत ही मंदिर से भागना पड़ा।
*यहां है मंदिर की विशेषता*
वायु पुराण के अनुसार नैमिषारण्य में स्थिति बसे वनप्रदेश में देवदेवेश्वर मंदिर की स्थापना स्वमं वायु देव ने भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा के लिए की थी इस स्थान पर पूरे वर्ष सैकड़ो श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। लेकिन सावन माह में यहां पर लाखों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है।
*क्या कहते है मंदिर के प्रवन्धक*
मंदिर के प्रबन्धक विजय सैनी बताते है कि सावन मास में काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते है शिवभक्तों की आस्था केंद्रबिंदु है। यहा मंदिर परिसर के चारो तरफ बड़ा जंगल है लेकिन प्रकाश का अभाव है यदि प्रशासन की ओर से समुचित प्रकाश की व्यवस्था हो जाती है तो आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी।
इसी क्रम में श्रावण मास में ही सीतापुर के अन्य प्रसिद्ध शिव मंदिरों में भी पूजा-अर्चना का क्रम सावन के साथ ही शुरू हो गया है ।हर मंदिरों में भक्तों का तांता सुबह से देर शाम तक लगा रहता है। सीतापुर का प्रसिद्ध मंदिर जंगली नाथ बाबा मंदिर, श्याम नाथ बाबा मंदिर, तारकेश्वर नाथ बाबा मंदिर एवं बिसबां के पत्थर शिवाला में भी शिव भक्तों का जमावड़ा शुरू हो गया है।