सामाजिक कार्यकर्ता ने गोरखपुर से दिल्ली डबल डेकर ट्रेन को सीतापुर होकर चलाने की मांग*
*सामाजिक कार्यकर्ता ने गोरखपुर से दिल्ली डबल डेकर ट्रेन को सीतापुर होकर चलाने की मांग*
आइडियल इण्डिया
शरद कपूर
सीतापुर
खैराबाद के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व रेलवे सलाहकार नदीम हसन खान अफरीदी के जरिए सीतापुर जनपद के लिए किसी एक क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में वह चाहे रेल विभाग रोडवेज विद्युत विभाग पोस्ट ऑफिस वन विभाग इत्यादि हर क्षेत्र के कार्यालयों और उनके अधिकारियों से संपर्क करके खैराबाद जनपद सीतापुर के लिए अनेकों काम किए। इसी कड़ी में कल दिनांक 12 -7- 2022 को रेल प्रबंधक कार्यालय पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ की रेल प्रबंधक मोनिका अग्निहोत्री के माध्यम से एक पत्र रेल महाप्रबंधक और डिप्टी जनरल मैनेजर पूर्वोत्तर रेलवे को भेजा गया ।जिसमें डबल डेकर ट्रेन को गोरखपुर से कैसे चलाया जाए सामाजिक कार्यकर्ता ने मुख्य मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला ।जिसमें उन्होंने सीतापुर जनपद के लोगों के पास एक रक्सौल ट्रेन जो रात 11 और 12 के बीच दिल्ली को जाती है और इसी तरह रात 3:00 बजे दिल्ली से वापस आती है ।इस ट्रेन के अलावा कोई दूसरी ट्रेन ऐसी ट्रेन नहीं है जिससे आदमी गोरखपुर से दिल्ली तक सीधा जुड़ जाए इसी क्रम में श्री खान ने डबल डेकर ट्रेन को कैसे सीतापुर से होकर चलाया जाए जिससे सीतापुर जनपद और इसके आसपास के जनपदों और विधानसभाओं लोकसभा के क्षेत्र के लोगों को फायदा पहुंचाया जा सके ।उन्होंने अपनी मांग इस प्रकार रखें डबल डेकर ट्रेन को जो पूर्णतया ए सी ट्रेन है जिस में बैठने के लिए सभी क्षेत्र के लोग उत्साहित हैं इस ट्रेन का एक अलग ही आनंद जनपद के लोगों को मिलेगा इस ट्रेन को गोरखपुर से सोमवार मंगलवार बुधवार वाया लखनऊ हरदोई से होकर दिल्ली तक चलाया जाए बृहस्पतिवार और शुक्रवार इसे सीतापुर होकर वह चाहे पहले बुढ़वल और महमूदाबाद होकर वाया सीतापुर दिल्ली तक चलाया जाए और शनिवार और रविवार इसे दिल्ली से लखनऊ मोहिबुल्लापुर सिधौली खैराबाद सीतापुर के रास्ते शाहजहांपुर से होते हुए दिल्ली तक चलाया जाए ऐसा करने से सभी क्षेत्र के लोगों को इस में बैठने का मौका मिलेगा जिसके लिए सभी लोग बहुत उत्साहित हैं और कोई भी क्षेत्र के लोग इस सुविधा से वंचित नहीं रहेंगे और यह कैसी ट्रेन होगी जो कम समय में दिल्ली तक पहुंचा कर वापस समय से दिल्ली से सीतापुर होते हुए गोरखपुर तक चली जाएगी एक बेहतर सुझाव रेलवे बोर्ड को दिया है यदि यदि ट्रेन सीतापुर से जल्दी चल गई देश के चलने से जनता को काफी भारी राहत मिलेगी और दिल्ली के लिए एक ट्रेन दोपहर बाद बी दिल्ली के लिए जा सकेगी इससे व्यापारियों आवश्यक कार्य से जाने वाले लोगों को काफी फायदा होगा जिससे चलने से पहले ही जिन लोगों को इस मांग का पता चला जनता में काफी उत्साह इस ट्रेन में बैठने का देखा जा रहा है।