अलाव बना मौत का कारण वृद्ध महिला जिंदा जली परिवार में मचा कोहराम

अलाव बना मौत का कारण वृद्ध महिला जिंदा जली परिवार में मचा कोहराम

आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी

वाराणसी:बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ चौकी अंतर्गत वाजिदपुर गांव निवासी दूजा देवी (95) वर्ष की बीती रात चारपाई में आग लगने से जिंदा जल गईं।ठंड से बचने के लिए चारपाई के नीचे अलाव जलाकर सोई थी।जिसके कारण वृद्धा की आग में जलकर मौत हो गई।घटना की जानकारी परिजनों को अल सुबह हुई जब वृद्धा के कमरे से दुर्गंध आने लगी। दिल दहलाने वाला मंजर जिसने भी देखा उसका कलेजा सिहर उठा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।परिजनों के मुताबिक उनका उपचार चल रहा था।गुरुवार शाम रिश्तेदार भी घर पर पहुंचे और उनके पास बैठकर हाल चाल पूछा। रात में ठंड होने के चलते घर की महिलाएं अलाव जलाकर उनके पास बैठी थी। दूजा देवी जब गहरी नींद में चलीं गईं तो महिलाएं उनके पास से दूसरे कमरे में चली गईं। जबकि चारपाई के नीचे अलावा जलता रहा।रात को जब सभी लोग सो रहे थे,तभी अलाव की चिंगारी बिस्तर में छू गई,जो धीरे-धीरे भीषण आग में बदल गई।परिजनों को इसकी भनक तक नहीं लगी।शरीर पूरी तरह से जल गया। सुबह चार बजे परिजनों की नींद खुली तो तेज दुर्गंध आई।वृद्धा के कमरे में गए तो पैरों तले से जमीन खिसक गई। पूरा कमरा धुएं से भरा था।किसी तरह हिम्मत कर लोग अंदर पहुंचे तो वृद्धा बुरी तरह से जली मिली। केवल हड्डियां बची थी।चारपाई का भी तीन हिस्सा पूरी तरह जल चुका था नजारा देख परिवार के लोग चीखने चिल्लाने लगे।देखते ही देखते पूरे गांव के लोग जुट गए।सूचना पर पहुंची बड़ागांव पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।दूजा देवी के तीन पुत्र क्रमशः शंकर,मास्टर और मातिवार सहित पूरे परिवार का बुरा हाल है। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा चल रही है। दूजा देवी के पति बागेश्वर यादव की करीब 50 वर्ष पूर्व ही मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed