प्रधानमंत्री की माँ हीराबेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर युवाओं ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री की माँ हीराबेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर युवाओं ने दी श्रद्धांजलि
आइडियल इंडिया न्यूज़
जयचन्द वाराणसी
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन के निधन से देश मे नए वर्ष के आगमन पर शोक का माहौल हो गया।100 वर्षीया हीराबेन का अहमदाबाद के यू एन मेहता अस्पताल में निधन हुआ।जैसे ही उनके निधन का खबर आया लोग दुखी हो गए। हीराबेन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पर्यावरण प्रहरी रंजीत तिवारी ने कहा देश को सशक्त बनाने वाली प्रधानमंत्री देने वाली मां आज हम लोगो के बीच नही रही। उनकी कमी हर एक बेटे को खलती रहेगी। मनीष पटेल,बीडीसी विशाल कुमार,सुनील पटेल,अंजन त्रिपाठी,शिवम,मोनू,रिशु आर्यन तिवारी शुभम,धीरज,देवेंद्र पटेल,शिव प्रताप सहित अन्य लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।