शैक्षणिक माहौल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से होता है बच्चों का होता है सर्वांगीण विकास-शिप्रा बरनवाल
शैक्षणिक माहौल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से होता है बच्चों का होता है सर्वांगीण विकास-शिप्रा बरनवाल
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
सेमफोर्ड स्कूल की दोनों शाखाओं (नटवा व बसही) का वार्षिकोत्सव समारोह ‘‘समर्पण-2023’’ का आयोजन 24 दिसम्बर 2023 को आयोजित होना सुनिश्चित हुआ है जिस सम्बन्ध में पत्रकार वार्ता के दौरान दोनों संस्थानों के डायरेक्टर द्वय शिप्रा बरनवाल व ई.विवेक बरनवाल ने बताया कि विगत वर्षों की भाॅति इस वर्ष भी विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह ‘‘समर्पण-2023’’ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। सेमफोर्ड स्कूल के छात्र, छात्राएं अभी तक किसी भी ऐसे कार्यक्रम चाहे वह जिले में शिक्षा की गुणवत्ता हो, सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा हो, खेल प्रतियोगिता रही हों, मंचन रहा हो, विज्ञान प्रदर्शनी हो अथवा किसी भी अन्य प्रकार का प्रदर्शन रहा हो या फिर वार्षिक स्पोर्ट्स मीट रहा हो, सदैव अपने ही द्वारा बनाये गये उपलब्धियों के रिकॉर्ड को तोड़ देने को दृढ़संकल्पित है 24 दिसम्बर 2023 के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सभी आमंत्रित अतिथि गण 09ः50 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर अपना-अपना स्थान ग्रहण कर लें, कार्यक्रम का सुभारंभ मुख्य अतिथि अनुप्रिया पटेल -केद्रीय मंत्री भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि पं.रत्नाकर मिश्र -नगर विधायक मीरजापुर, एवं नगर पालिका परिषद मीरजापुर अध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर श्रीगणेश जी एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया जाएगा।