प्रयागराज मण्डल रेलवे के अन्तर्गत विन्ध्याचल स्टेशन परामर्श दात्री समिति के सदस्य अभय मिश्रा बनाए गए
प्रयागराज मण्डल रेलवे के अन्तर्गत विन्ध्याचल स्टेशन परामर्श दात्री समिति के सदस्य अभय मिश्रा बनाए गए
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
मीरजापुर शहर के विंध्याचल पुरानी बीआईपी रोड के निवासी अभय मिश्रा को प्रयागराज रेलवे के द्वारा 24 दिसंबर को जारी मनोनयन लिस्ट के अनुसार विंध्याचल स्टेशन के परामर्श दात्री समिति का सदस्य नामित किया गया है वह बाल्यकाल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक व संघ के विभिन्न दायित्वो का सफलता पूर्वक निर्वहन किया है,इसके अलावा भाजपा मे विभिन्न दायित्वो का सफलता पूर्वक निर्वहन करते हुये वर्तमान मे भाजपा नगर पश्चिमी मीरजापुर के अध्यक्ष है , ओलम्पिक संघ से मान्यता प्राप्त उ.प्र.ताइक्वांडो के भी मीरजापुर जनपद के जिलाध्यक्ष भी है उनके मनोनयन पर भाजपा जिलाध्यक्ष सहित उनके सुभाचिंतको ने बधाई दिया ।