अक्षय तृतीया को होगा,श्री भूमि प्रगट माँ शारदा कटनी का 51 वा प्रकट महाउत्सव

अक्षय तृतीया को होगा,श्री भूमि प्रगट माँ शारदा कटनी का 51 वा प्रकट महाउत्सव
आइडियल इंडिया न्यूज़
ब्यूरो डेस्क जबलपुर
प्रतिवर्षण अनुसार इस वर्ष भी श्री भूमि प्रगट मां शारदा का प्रकटोत्सव बेहद धूमधाम से मनाया जाना है जिसके लिए आयोजन की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस बार श्री भूमि प्रगट माँ शारदा का 51वा प्रकटोत्सव मनाया जाना है। जो की विशेष तिथि 10 में अक्षय तृतीया के दिन संपन्न किया जाएगा। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, श्री भूमि प्रकट माँ शारदा मंदिर बरगवां में दोपहर 12 बजे आरती एवम विशाल भंडारा दोपहर 1 बजे से दोपहर 4 बजे तक चलेगा। इस विशाल भंडारे का आयोजन श्री देशराज गुप्ता एवम श्रीमती यशोदा गुप्ता के द्वारा किया जा रहा है। वहीं इसके उपरांत मंदिर परिसर मे विशाल देवी जागरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है जहां पर सुप्रसिद्ध गायिका संजो सिंह बघेल एवं उनके सदस्यों द्वारा माता रानी के सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर आयोजन कर्ताओं ने सभी श्रद्धालुओं से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है