ऑक्जूलरी पावर, रॉ वाटर व आयल की खपत रिकार्ड न्यूनतम- आरपी सिंह प्रतिकूल परिस्थितियों में भी संस्थान ने तमाम उपलब्धियाँ हासिल की

ऑक्जूलरी पावर, रॉ वाटर व आयल की खपत रिकार्ड न्यूनतम- आरपी सिंह

 

प्रतिकूल परिस्थितियों में भी संस्थान ने तमाम उपलब्धियाँ हासिल की

 

आइडियल इंडिया न्यूज/अमरेश चंद्र मिश्रा

 

शक्तिनगर (सोनभद्र)। हिंडालको रेणुसागर पावर डिवीजन रेणुसागर में आयोजित 75वें गणतन्त्र दिवस समारोह में अमर शहीदों को नमन व स्मरण करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि रेणुसागर पावर डिवीजन के प्रमुख आर पी सिंह ने ध्वजारोहण किया तथा सामूहिक राष्ट्रगान के पश्चात् सुरक्षा कर्मियों ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी ।

 

मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में सभी को गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि कठिन एवं प्रतिकूल परिस्थितियों में भी संस्थान ने कई उपलब्धियाँ हासिल की हैं,ऑक्जूलरी पावर की खपत, रॉ वाटर की खपत तथा आयल की खपत हमारे निर्धारित लछ्य से काफी कम रहा जो अभी तक का रिकार्ड न्यूनतम है। बदलते परिवेश में तकनीकी बदलाव एवं सुधार स्वाभाविक है, इसके लिये हम नए-नए टेक्नॉलॉजी का प्रयोग करते हुए प्लांट को अपग्रेड कर रहे है जिसमे मुख्य रूप से कूलिंग टावर नंबर ६ वुडेन स्ट्रक्चर से एफारपी काउंटर फ्लो में बदलना, कुलिंग टावर नंबर 6 के 415 बोल्ट, 8 एअर सर्किट ब्रेकर को रेट्रोफिट किया गया, यूनिट नंबर ६ में योकोगावा मेक डीसीएस को एबीबी मेक डीसीएस से अपग्रेड किया गया, इसी तरह के तमाम अपग्रेडेशन के कार्य किये जा रहे है। हमारा संस्थान पर्यावरण के प्रति सजग है , संस्थान की सुरक्षा के प्रति जीरो हार्म के लक्ष्य के लिए हम सभी प्रयत्नशील हैं। हमारा संस्थान सामाजिक उत्तरदायित्वों को निभाते हुए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आस-पास के अभावग्रस्त गाँवों में ग्रामीणों के उत्थान हेतु सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

संस्थान में कार्यरत कर्मियों को अच्छे कार्याें के लिये पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम विभिन्न विभागों द्वारा बिशिष्ट मनमोहक झाकिया निकाली गई। कार्यक्रम में दिशिता महिला मण्डल की अध्यक्षा इन्दू सिंह, विभा शैलेश सिंह,सहित वरिष्ठ सदस्यों सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व श्रम संगठनों के पदाधिकारी व विद्यालयों के प्राचार्य, अध्यापकगण उपस्थित थे। संचालन गायत्री भरद्वाज व पूनम तिवारी ने तथा समापन शैलेश विक्रम सिंह, प्रमुख (मा0सं0) द्वारा धन्यवाद से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed