एनटीपीसी सिंगरौली में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन जवानों की परेड व स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष आकर्षण रहा

एनटीपीसी सिंगरौली में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन

 

जवानों की परेड व स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष आकर्षण रहा

 

आइडियल इंडिया न्यूज/अमरेश चंद्र मिश्रा

शक्तिनगर (सोनभद्र)। एनटीपीसी सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन, शक्तिनगर सोनभद्र में 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर ध्वज को सलामी दी। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया जिसमें एनटीपीसी सिंगरौली के परिसर में स्थित समस्त विद्यालयों के बच्चे सम्मिलित हुए एवं सभी ने सीआईएसएफ जवानों के साथ कदमताल कर मनमोहक परेड की प्रस्तुति की। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख राजीव अकोटकर ने अपने महान राष्ट्र को नमन किया तथा भारत की आज़ादी में राष्ट्र नायकों के अतुलनीय योगदान से प्रेरणा ग्रहण करते हुए उपस्थित जनों से आग्रह किया कि वे राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करते रहें| उन्होंने एनटीपीसी कर्मी सहित आम जनता को भी सिंगरौली परियोजना में सार्थक सहयोग एवं समर्पित भाव से ऊर्जा उत्पादन में योगदान प्रदान करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया|

मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय पर्व की महत्ता को रेखांकित किया एवं उन्हें एनटीपीसी की उपलब्धियों से भी अवगत कराया।

तदुपरांत स्कूल के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सीआईएसएफ फायर के जवानों ने हमारे राष्ट्रीय ध्वज के तीनों रंगों की अद्भुत फ़व्वारा प्रस्तुति दिखाकर लोगों के दिलों में बलिदान, शांति तथा हरियाली का भाव पुनः जागृत कर सबका दिल जीत लिया। इस अवसर पर परियोजना में कार्यरत कर्मचारियों, सीआईएसएफ कर्मी, संविदा कर्मी तथा अन्य सहयोगी जनों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति वंदे मातरम से की गई। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा संजीवनी चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किया। गणतंत्र दिवस समारोह में सभी महाप्रबंधक गण सहित सिद्धार्थ मण्डल (विभागाध्यक्ष मानव संसाधन) वनिता समाज की सदस्याएँ, प्राचार्य एवं शिक्षक, यूनियन, एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मी तथा आम जनों ने परिवार सहित सम्मिलित होकर राष्ट्रीय पर्व के उत्सव को मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed