नाबालिक किशोरी ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाई
नाबालिक किशोरी ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाई
आइडियल इंडिया न्यूज/अमरेश चंद्र मिश्रा
शक्तिनगर (सोनभद्र)। एनटीपीसी सिगरौली परियोजना के आवासीय परिसर विद्युत विहार कालोनी में 13 वर्षीया किशोरी ने आत्महत्या कर ली। लड़की के पिता दिलीप कुमार ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि शुक्रवार की देर रात मेरी लड़की ज्योति ने हमारे आवास संख्या प्रथम ए 168 विद्युत विहार कालोनी में रस्सी के सहारे पंखे से लटक गई काफी देर तक बाहर नही आई तो जाकर देखा गया वह पंखे से लटक रही है तत्काल नीचे उतारकर स्थानीय परियोजना के संजीवनी चिकित्सालय में ले जाया गया जहाँ जांच के उपरांत डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया।