पानी की कमी से किडनी स्टोन और यूरिनरी ट्रेक्ट इंफेक्शंस की समस्याएं बढ़ती जा रही है- डा अनिता लाल
पानी की कमी से किडनी स्टोन और यूरिनरी ट्रेक्ट इंफेक्शंस की समस्याएं बढ़ती जा रही है- डा अनिता लाल
हिमालय डग कंपनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित की गई डॉक्टर अनीता लाल
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा ए के गुप्ता द्वारका दिल्ली
नई दिल्ली
सम्मानित किया गया डा अनीता लाल को
*****************************
जनकपुरी स्थित ओवर द टॉप रेस्टोरेंट मे हिमालया कंपनी द्वारा यूरोलिथियासिस एवं यूटीआई पर डॉक्टरों के बैठक का आयोजन किया गया।इस अवसर पर डॉ अनिता लाल ने कहा की इस भीषण तपती गर्मी के कारण शरीर के अंदर पानी की कमी हो जाती है जिससे किडनी स्टोन और यूरिनरी ट्रेक्ट इंफेक्शं की समस्याएं बढ़ती जा रही है। हिमालया कंपनी की सीनियर साइंटिफिक मैनेजर डॉ सलोनी सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की किडनी स्टोनी कठोर वस्तु है जो जो मूत्र में मौजूद रसायनों से बनती है। किडनी स्टोन के चार प्रकार हैं- कैल्शियम ऑक्सलेट, यूरिक एसिड, स्टुवाइट और सिस्टीन। किडनी स्टोन का इलाज शॉकवावे लिथोट्टिप्सी, यूटेरोस्कोपी, पर्क्यूटेनियस नेफ्रोलिथोमी से किया जाता है।आम लक्षणों में पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द, पेशाब मे खून, मतली, उल्टी बुखार व ठंड लगना या पेशाब से बदबू आना या धुंधला दिखना शामिल है। यदि इन लक्षणों के शुरुआती दौर में हिमालया कंपनी द्वारा निर्मित सिस्टोन टैबलेट का सेवन कर लिया जाए तो पथरी एवं यूरिनरी ट्रेक्ट इंफेक्शं की समस्या समाप्त हो सकती है। इस मौके पर उपस्थित रीजनल मैनेजर मनीष बाथला, फार्मा सेल ऑफिसर शत्रुधन शाह, डॉ विनीत वर्मा, डॉ रजनी वर्मा, डॉ शीला गुप्ता, डॉ नीतू गुप्ता, डॉ अनीता लाल, डॉ प्रीती छाबरा, डॉ कुलदीप, डॉ जे.सी. पोपली इत्यादि डॉक्टर उपस्थित थे।