स्वर्गीय डॉ डी.एन. गुप्ता के पौत्र अमन कुमार गुप्ता ने NEET 2024 में 99.6 प्रतिशतता स्कोर प्राप्त कर गाजीपुर जिले का नाम किया रोशन
स्वर्गीय डॉ डी.एन. गुप्ता के पौत्र अमन कुमार गुप्ता ने NEET 2024 में 99.6 प्रतिशतता स्कोर प्राप्त कर गाजीपुर जिले का नाम किया रोशन
उज्जवल भविष्य हेतु शुभचिंतकों एवं परिजनों ने दिल खोलकर दी बधाइयां
परिवार का 12वां डाॅक्टर बनने जा रहा है अमन कुमार गुप्ता
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा ए के गुप्ता द्वारका नई दिल्ली
नई दिल्ली।
उत्तर प्रदेश में जिला गाजीपुर के अंतर्गत स्थित भदौरा के स्वर्गीय डॉ डी.एन. गुप्ता के पौत्र अमन कुमार गुप्ता ने NEET 2024 में 99.6 प्रतिशतता स्कोर प्राप्त कर गाजीपुर जिले का नाम रोशन किया। अमन कुमार गुप्ता शुरू से, नई दिल्ली स्थित सैम इंटरनेशनल स्कूल, द्वारका मे कक्षा 6 से 12 तक टॉपर रहे हैं।
कक्षा दसवी में 95 प्रतिशत एव बारहवीं में 93 प्रतिशत प्राप्त कर उन्होंने स्कूल का नाम रोशन किया हैं। अमन कुमार गुप्ता के पिता दिल्ली मे एक प्रसिद्ध चिकित्सक डा ए के गुप्ता के नाम से जाने जाते है। खुशी जाहिर करते हुए डॉ गुप्ता ने बताया की यह बेटा हमारे परिवार का 12वां डाॅक्टर बनने जा रहा है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रिय विधायक ओम प्रकाश सिंह तथा आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वाचस्पति ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इस परिवार के डॉक्टर्स अपने जनपद गाजीपुर का नाम उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ एवम दिल्ली तक चिकित्सा क्षेत्र में नाम रोशन किए हैं जो काफी सराहनीय है। दिल्ली मैन्काइन्ड फार्मा के रीजनल मैनेजर श्री संजीव शर्मा तथा मैकलिओडस फार्मा के रीजनल मैनेजर श्री अजय पांडे ने अमन से मिलकर बधाइयां दी तथा भविष्य में एक अच्छे ईमानदार डॉक्टर बनकर देश की चिकित्सा सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया। इंजा बिहार, झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कमल कुमार कश्यप एवम दिल्ली प्रदेश के वाइस प्रेसिडेंट डॉ अशोक कुमार गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अमन बहुत ही कुशाग्र बुद्धि का होनहार छात्र है और आगे भी हम सभी इंजा के पदाधिकारी गण अमन कुमार के उज्वल भविष्य की कामना करते हैं। हिमालया फार्मा सेल ऑफिसर शत्रुधन शाह तथा इमेज मेकओवर की संचालक प्रीति गुप्ता ने भी इस परिवार के 12वां डॉक्टर बनने पर खुशी व्यक्त किया। चैतन्या क्लिनिक के संस्थापक डॉ निशांत गुप्ता व डॉ संस्कृति गुप्ता ने अमन कुमार को नीट में सफल होने पर अपार खुशी व्यक्त किया। फिजिक्स शिक्षक रघुवेंद्र सिंह ने अमन कुमार की सफलता पर अपने हाथों से मिठाई खिलाकर अमन का हौसला अफजाई किया। फार्मा डिविजन के रमेश यादव, नरेन्द्र शुक्ला, शैलेंद्र दुबे, राहुल सिंह, आज़म, आदेश सिंह, आरिफ, मुज़्ज़फ़र इत्यादि लोगों ने अमन की सफलता पर बधाई दी। इसी क्रम में वाराणसी क्लिनिक के चिकित्सक डॉ एस. के. गुप्ता एवम विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने कहा कि अमन ने नीट की परीक्षा में अच्छे अंक लाकर गाजीपुर जनपद व क्षेत्र का नाम रोशन किया जिससे क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर व्याप्त है।