केसरिया हिंदू वाहिनी वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ शानदार शुभारंभ,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने लगाया पेड़*

*केसरिया हिंदू वाहिनी वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ शानदार शुभारंभ,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने लगाया पेड़*

 

आइडियल इंडिया न्यूज

शरद कपूर / बिन्दू मौर्या

सीतापुर

केसरिया हिंदू वाहिनी संगठन के द्वारा आज वृक्षारोपण कार्यक्रम का शानदार शुभारंभ हुआ,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी महिला मोर्चा मिथलेश सिंह जी एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता बबलू की उपस्थिति रही

केसरिया हिंदू वाहिनी के संस्थापक डॉक्टर अतुल मिश्रा ‘लकी’ का ये ग्रह क्षेत्र है ।

 

देश के 30 राज्यों के साथ साथ 13 देशों में भी संगठन के लोग कार्यरत है,जो की वृक्षारोपण,गुरुकुल,गौशाला,गरीब कन्याओं का विवाह,गरीब बच्चो की शिक्षा इत्यादि पर जमीनी स्तर पर कार्य करते है।

आज का कार्यक्रम मुख्य रूप से वृक्षारोपण को लेकर हुआ,जिसमे अपने कस्बे से शुरुआत की गई है,अब सभी विद्यालयों में भी बच्चो को पौधे दिए जायेंगे,जिनकी देख- रेख वो बच्चे अपने परिवार वालों के साथ मिलकर करेंगे ।

आज के पौधारोपण की शुरुआत खैराबाद सरकारी अस्पताल,निकट बालिका विद्यालय ,पाठक तालाब इत्यादि स्थानों पर किया गया ।

 

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष मुख्य मोर्चा पवन रस्तोगी जी,अवध क्षेत्र की अध्यक्ष सोनी वर्मा जी ,प्रदेश प्रभारी गौरक्षा कुलदीप बाजपेई,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आशीष बाजपेई,जिलाध्यक्ष गौरक्षा संजीव मिश्रा इत्यादि उपस्थित रहे ।

आज का कार्यक्रम बहुत ही अच्छे तरीके से संपन्न हुआ ,जिसमे हमारे कस्बे के मुस्लिम बन्धु भी शामिल हुए,जिनका आभार प्रकट करते हुए संस्थापक अतुल मिश्रा जी ने कहा की हमारे देश में देश से प्रेम करने वाले ,देश भक्त किसी भी जाति धर्म के हो, वो हमारे रियल हीरो होते है,मुसलमान यदि कलाम जैसा होगा तो हिंदू भी उसकी पूजा करेगा,लेकिन नफरती चाहे जिस धर्म का हो,हिंदू मुस्लिम दोनो को मिलकर उसका विरोध करना होगा,तभी इस देश को तरक्की मिलेगी ।

हम किसी पार्टी को समर्थन नही करते ,हम अपनी भारत माता से प्रेम करते है,और हर भारत वासी हमारा भाई है।

आज हिंदू मुस्लिम सभी को जरूरत है पेड़ लगाने की ,तो आप सबकी नैतिक जिम्मेदारी है,पेड़ लगाए और उसकी सेवा करे ।

इस मौके पर कस्बे के वरिष्ठ समाजसेवी पुनीत सिंह जी,जिला पंचायत सदस्य संदीप मिश्र जी,विभूति भूषण शुक्ला जी,पूर्व चेयरमैन हाजी जलीय अहमद अंसारी जी,सभासद विष्णु गौतम, दादा,यूसुफ खान,पूर्व सभासद शेरा खान इत्यादि वरिष्ठ लोग भी उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम का संचालन निलय मिश्रा जी ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed