गांव में मिले सियार के पग चिन्ह क्षेत्र में हड़कंप
गांव में मिले सियार के पग चिन्ह क्षेत्र में हड़कंप।
आइडियल इण्डिया न्यूज
शरद कपूर बिन्दू मौर्या सीतापुर
सीतापुर शुक्रवार को सीतापुर वन प्रभाग के महमूदाबाद रेंज के अन्तर्गत घरथरी गांव में जंगली जानवर/भेड़िया/सियार की उपस्थिति की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम उप प्रभागीय वनाधिकारी, सीतापुर, क्षेत्रीय वन अधिकारी, महमूदाबाद व रेंज स्टाफ द्वारा मौके पर पहुंच कर कांबिंग की गई। मृत महिला के पास मौके पर टीम को सियार/जैकाल के पग चिन्ह मिले एवं भेड़िया के पग चिन्ह कहीं भी प्राप्त नहीं हुए। ग्राम धर्मपुर में वन विभाग की टीम ने जंगली जानवर द्वारा एक सप्ताह पूर्व घायल बच्चों एवं व्यक्तियों से संपर्क करके उनसे जंगली जानवर के संबंध में जानकारी ली गई।
घायल व्यक्तियों द्वारा भी सियार से आक्रमण की सूचना दी गई। टीम द्वारा मोबाइल पर सियार की फोटो घायल व्यक्तियों को दिखाया गया। घायलों द्वारा सियार जानवर से आक्रमण की पुष्टि की गई। वन विभाग द्वारा क्षेत्र में भेड़िया की उपस्थिति की पुष्टि नहीं की गई। सीतापुर वन विभाग एहतियातन बहराइच जिले के सीमा से लगे क्षेत्र में टीम लगाकर लगातार कांबिंग ऑपरेशन कर रही है।