प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को दिया गया पुरस्कृत ।
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को दिया गया पुरस्कृत ।
आइडियल इण्डिया न्यूज शरद कपूर बिन्दू मौर्या
सीतापुर जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया है कि 29 अगस्त को दादा ध्यान चन्द हॉकी के जादूगर के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस -2024 के उपलक्ष्य में 26 से 31 अगस्त तक वृहद खेल एवं फिटनेस क्रियाकलापों के अन्तर्गत में जिला खेल कार्यालय, सीतापुर द्वारा शुक्रवार को तैराकी बालक/बालिका वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय तरणताल स्टेडियम में किया गया। आज की प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी, (वि/रा0) नीतीश कुमार सिंह रहे। सर्वप्रथम राज शर्मा, सचिव, जिला तैराकी संघ, जिला बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेट किया गया। तत्पश्चात जिला खेल कार्यालय के हाकी प्रशिक्षक विवेक सिंह के द्वारा मुख्य अतिथि का बैच लगा कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाये खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप राज शर्मा, देवेन्द्र कुमार पाल, आनन्द सोनकर, प्रमोद दीक्षित, श्रीमती लौंग यादव, प्रदीप तिवारी, धीरेन्द्र वर्मा, अजय रावत, संतोष कनौजिया, विवेक सिंह, मंयक आंनन्द, सुश्री अनुभवी श्रीवास्तव,रूद्राक्ष आदि रहे। इस मौके पर जिला खेल कार्यालय के समस्त कर्मचारी एवं विभिन्न विद्यालयों शारीरिक शिक्षक एवं अभिभावक आदि मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि आज हुयी प्रतियोगिता के परिणाम में बालक वर्ग में निलांश, अभिनव मिश्रा, सिद्धार्थ कुमार, अभिनव मिश्रा, आदर्श को प्रथम स्थान, मो0 अहमद तलहा, कुणाल, अनुराग, नैतिक, कृष्णा को द्वितीय स्थान, तरीशान, नैतिक, आयुष, आयुष, आयुष राज को तृतीय स्थान तथा बालिका वर्ग में वांशी श्रीवास्तव, कनक गुप्ता, अनाया, कनक अरोड़ा, मारिया आफताब को प्रथम स्थान, अवियुक्ता तिवारी, विविधा, कनक गुप्ता, आनवी पा0, वैष्णवी पाल को द्वितीय स्थान, आदविता, आनवी, आनवी, अनाया, दक्षिता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।