राष्ट्रीय कवि संगम इकाई के तत्वावधान में अखिल भारतीय कवयित्री सम्मेलन संपन्न*
*राष्ट्रीय कवि संगम इकाई के तत्वावधान में अखिल भारतीय कवयित्री सम्मेलन संपन्न*
आइडियल इंडिया न्यूज
शरद कपूर बिन्दू मौर्या
सीतापुर
राष्ट्रीय कवि संगम सीतापुर इकाई द्वारा ग्राम रामाभारी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर परअखिल भारतीय कवयित्री सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ। कवयित्री सम्मेलन की अध्यक्षता मनकापुर से पधारी शायरा इशरत सुल्ताना ने की। राष्ट्रीय कवि संगम के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल बाबूजी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव वर्ष समारोह संपूर्ण देश में मनाया जा रहा है उसी क्रम में यह कवयित्री सम्मेलन आयोजित किया गया। बाबा छोटेलाल बाल विद्यालय परिसर रामाभारी में आयोजित कवयित्री सम्मेलन का शुभारंभ अध्यक्षता कर रहीं शायरा इशरत सुल्ताना के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। संचालन बाराबंकी से पधारी श्रीमती लता श्रीवास्तव ने किया। पीलीभीत से पधारी कु. सरोज सरगम ने मातु वीणा पाणि की वंदना की। वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती विंदु प्रभा तिवारी ने राष्ट्र कल्याण की कामना करते हुए कहा
ज्ञान रुपी दीपक जलाकर कीजिए प्रकाश अंधकार जग में कहीं भी नहीं शेष हो।
जन-गण-मन की समृद्धि की हो वृद्धि मातु जाति वर्ग से परे हमारा परिवेश हो।
श्रृंगार की कवयित्री लखनऊ की श्रीमती शीला वर्मा मीरा ने दोहे सुनाकर वाहवाही लूटी
बनकर आंसू हैं पढ़ा तेरा हर पैगाम।
गीत ग़ज़ल दोहे सभी लिखे आपके नाम।।
बेटियों की अस्मिता पर संकटों को रेखांकित करते हुए बरेली से पधारी श्रीमती किरन प्रजापति दिलवारी ने कहा
चक्रपाणि हे कान्हा आओ।
आने में मत देर लगाओ,
आज बेटियां नहीं सुरक्षित,
आकर इनकी लाज बचाओ।।
बरेली की ही युवा कवयित्री कु.यशकीर्ति गंगवार ने प्रगति पथ पर अग्रसर बेटियों को संबोधित करते हुए कहा
नूतन इतिहास रचेंगे , हम थकने वाले कहां।
कहने वाले कुछ भी कह लें, हम रुकने वाले कहां।।
इसके अतिरिक्त लखनऊ से सरिता सदाबहार व श्रीमती गीता गंगवार, श्रीमती पिंकी अरविंद प्रजापति -सिधौली, कु. स्वाती कुशवाहा बिलग्रामी -हरदोई, ने काव्यपाठ कर कवयित्री सम्मेलन को ऊंचाइयां प्रदान की। इस अवसर पर इशरत सुल्ताना का नागरिक अभिनंदन किया गया उन्हें होम्योपैथिक चिकित्सक डा राकेश , वीरेंद्र वर्मा, दीपू चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष मधुकांत मौर्य, महामंत्री खुशी राम मौर्य, ग्राम प्रधान अरबाब अहमद, शाकंभरी प्राविजन स्टोर की ओर से स्मृति भेंट देकर सम्मानित किया गया। बिसवां लाईयर्स एसोशिएशन के भूतपूर्व अध्यक्ष बी एन गुप्ता एडवोकेट , रमेशचंद्र मौर्य मुन्ना , रमेश मौर्य मुन्ना सेठ, अश्विनी कुमार श्रीवास्तव, राम-लखन मौर्य मुंशी जी कवि संगम के जिलाध्यक्ष आनन्द खत्री ने माला अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सभी कवयित्रियों का स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक व राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय मंत्री साहित्य भूषण कमलेश मौर्य मृदु ने आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर उपनिरीक्षक कोतवाली बिसवां रमेश कुमार सिंह , आरक्षी सुरेंद्र कुमार सिंह , इंजीनियर आर पी वर्मा, पुजारी रामनरेश मौर्य , ओमप्रकाश वर्मा, डा श्रीमती सरला अवस्थी, विख्यात कवि संजय सांवरा व अरुण वर्मा गंवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।