प्रधान ,रोजगार सेवक और सचिव फर्जी उपस्थित दर्ज कर भर रहे अपनी अपनी तिजोरी।
प्रधान ,रोजगार सेवक और सचिव फर्जी उपस्थित दर्ज कर भर रहे अपनी अपनी तिजोरी
आइडियल इण्डिया न्यूज शरद कपूर बिन्दू मौर्या
पहला,सीतापुर
ब्लाक पहला की ग्राम पंचायत खेतमनी में मनरेगा कार्यो की फर्जी हाजिरी लगाने का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है आए दिन ब्लाक पहला सोशल मीडिया के माध्यम से समाचार पत्रों में मनरेगा मजदूरी घोटाले की खबरें प्रकाशित होती रहती हैं लेकिन जिम्मेदारों के कानों पर जू तक नही रेंग रहे हैं ब्लॉक में तैनात बी डी ओ और ए पी ओ मनरेगा की चुप्पी साधे रहने से मिली भगत होने की ओर इशारा कर रही है ताजा मामला ब्लाक पहला की ग्राम पंचायत खेतमनी का बताया जा रहा है जहां पर 98 श्रमिकों की हाजिरी लगाई जा रही है इस कार्य की हकीकत देखने के लिए जब मौके का निरीक्षण मीडिया कर्मियों ने किया तो मौके पर केवल फ़ोटो खीचने और अपलोड करने का ही कार्य किया गया है मजेदार बात तो यह है कि मनरेगा कार्य में दिन पर दिन फर्जी हाजिरी लगाई जा रही हैं जब मौके पर कुछ ग्रामीणों से मनरेगा कार्य के बारे में जानकारी करने की कोशिश की गई तो जानकारी मिली कि आप खुद ही देख लिए है कि कैसे मनरेगा कार्य किया जा रहा है केवल फ़ोटो खींचने का कार्य किया जाता हैं ग्राम पंचायत में जिम्मेदारों के संरक्षण में फर्जी मजदूरों की हाजिरी प्रति दिन लगाई जा रही है जिस पर जिले के आला अधिकारी पूरी तरह से अंजान बना हुआ है इस तरीके से विकास कार्यों के लिए सरकारी धनराशि कुछ जिम्मेदारों द्वारा चूना लगाया जा रहा है अब सवाल यह उठता है कि खबर प्रकाशित होने के बाद इन भ्रष्टाचारियों पर क्या किसी प्रकार की कोई कार्यवाही होगी या फिर भ्रष्टाचारी इसी तरह से सरकारी धन राशि का बन्दरबाँट करते रहेंगे।आखिर ब्लाक पहला के प्रधानों पर क्यों नहीं हो रही कार्यवाही? क्या ब्लॉक पहले के प्रधान इसी तरह से भ्रष्टाचार करते रहेंगे?