चौकीदारों की मांगों को सुनने के लिए कोई पहल नजर नहीं आ रही है

 

चौकीदारों की मांगों को सुनने के लिए कोई पहल नजर नहीं आ रही है

ज़ैनब आक़िल ख़ान,(बस्ती)लखनऊ उत्तर प्रदेश..

एक लंबा समय गुजर चुका है चौकीदारों के प्रदर्शन को लेकिन अभी तक योगी जी ने कोई सुनवाई नहीं किया क्या वह बातें झूठी थी जब मोदी जी कहते थे कि मैं खुद एक चौकीदार हूं और आज चौकीदारों ने अपनी मांगों को हर जगह रखा लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं होती नजर आती है क्या यही हमारा भारत है चौकीदार हमारे समाज के एक अहम हिस्सा हैं लेकिन मानो सरकार उनकी तरफ देखना ही नहीं चाहती

बड़ी ही विडंबना है जहां एक तरफ सरकार की तरफ से चौकीदारों की मांगों को सुनने के लिए कोई पहल नजर नहीं आई वहीं बस्ती जिला के जिला अध्यक्ष लगातार ही प्रयास पर प्रयास कर रहे हैं इस उम्मीद से कि शायद कभी इनकी भी सुनवाई हो और उनकी वेतन को 2500 से बढ़ाया जाए 2500 में किस तरीके से चौकीदार जिंदगी काट रहे हैं यह सिर्फ वही बता सकते हैं जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार इसके पहले भी अपने कामों को लेकर चर्चा में बने रहे हैं क्योंकि काफी दिक्कतें उठाने के बावजूद इन्होंने हमेशा ही चौकीदारों की तरफ से आवाज उठाई और देखना है कि उनकी मेहनत कब सफल होती है

 

इसी के संदर्भ में 5 सितंबर 2024 को जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने मीटिंग किया जिसमें जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गौतम अमरेश चंद शाही और गुड्डू दुर्गेश शुक्ला थाना छावनी ओंकारनाथ थाना कप्तानगंज देवेंद्र मिश्रा थाना पैकोलिया सुशील चौधरी रामस्वरूप चौधरी आज्ञाराम थाना दुबौलिया प्रेम कुमार थाना दुबौलिया त्रिवेंद्रम थाना मुंडेरवा नंदलाल थाना देवोलिया अशोक कुमार थाना लालगंज जगदंबा प्रसाद मिश्रा थाना लालगंज नेबुलाल थाना मुंडेरवा अशोक कुमार थाना लालगंज राजकुमार थाना कप्तानगंज नरेंद्र कुमार थाना मुंडवा अखिलेश कुमार दुबे थाना मंडलवा किशन कुमार थाना वॉटरगंज अनूप कुमार थाना रुदौली सुरेंद्र कुमार थाना रुदौली अरविंद कुमार जितेंद्र कुमार थाना रुदौली जीत बहादुर प्रहलाद थाना दुबौलिया राम प्रकाश थाना वाल्टरगंज आराम रोड थाना रुदौली तुलसीराम थाना कलवारी राम ब्रिज थाना कलवारी नरेंद्र कुमार गौतम थाना नगर रामबचन राम नारायण गौरी शंकर थाना वॉटरगंज धर्मेंद्र कुमार थाना कोतवाली कन्हैयालाल थाना कोतवाली रईस थाना कलवारी हरिशंकर थाना कलवारी श्यामू थाना रुधौली चंद्रिका प्रसाद थाना रुदौली रेखा जी संगीता जी यशोदा जी शर्मिला जी सरोज जी सुनीता जी उषा जी पूनम जी चंपा जी बबीता जी आदि लोग मौजूद रहे पूरी जानकारी के लिए यूट्यूब पेज A2Z VOICE(जन गण की आवाज़) पर जाए और चौकीदारों के लिए मिलके आवाज़ उठाए..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed