नदी से निकलकर आबादी के बीच पहुंचा मगरमच्छ,इलाके में मचा हड़कंप

*नदी से निकलकर आबादी के बीच पहुंचा मगरमच्छ,इलाके में मचा हड़कंप

आइडियल इण्डिया न्यूज शरद कपूर बिन्दू मौर्या

लहरपुर सीतापुर में शारदा सहायक नहर के बाहर आबादी के बीच विशालकाय मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पकड़कर शारदा नदी में छोड़ा दिया। वन विभाग का दावा है कि शारदा सहायक नहर में पानी कम होने के कारण मगरमच्छ जैसे जीव नदी से बाहर निकालकर शिकार के लिए आ जाते हैं। मामला लहरपुर कोतवाली इलाके का हैं। यहां लहरपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम न्यामुपुर स्थित शारदा सहायक नहर के बाहर एक विशालकाय मगरमच्छ धूप सेंकते हुए दिखाई दिया। मालूम हो कि बीती 29 अगस्त को भी मोहम्मदीपुर पुल के निकट उक्त मगरमच्छ को ग्रामीणों के द्वारा देखा गया था, जो पानी में गायब हो गया था।

*सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया*

बताया जाता है कि नहर पटरी कटने के बाद शारदा सहायक नहर बंद चल रही होने के कारण मगरमच्छ पानी कम होने के चलते शिकार की तलाश में इधर-उधर घूम कर रहा है। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मगरमच्छ देखे जाने की सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर वन विभाग के वनक्षेत्राधिकारी हरीश कुमार श्रीवास्तव, वन दरोगा राजकुमार, माली कुलदीप सिंह, संतराम यादव, पंकज कुमार के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को पकड़कर लखीमपुर जनपद के ऐरा स्थित शारदा नदी में मगरमच्छ के सुरक्षित प्राकृतिक वास में छोड़ दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed