बड़ी खबर 👉👉16 जनवरी से 22 जनवरी तक जौनपुर सहित उत्तर भारत में रहेगी प्रचंड शीतलहर
16 जनवरी से 22 जनवरी तक जौनपुर सहित उत्तर भारत में रहेगी प्रचंड शीतलहर
डॉ दिलीप कुमार सिंह ज्योतिष शिरोमणि जौनपुर
17 और 18 जनवरी को जौनपुर और आसपास का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस के बीच आ सकता है प्रचंड शीतलहर और गलन हार कब आने वाली ठंड पड़ेगी
और यह मौसम लगभग 22 जनवरी के आसपास बना रहेगा 17 और 18 जनवरी पिछले सारे कीर्तिमान ओं को तोड़ सकता है जौनपुर और आसपास और पड़ोसी जिलों में तापमान 1 डिग्री से 10 डिग्री न्यूनतम रह सकता है
प्रचंड शीतलहर और भीषण महा ठंड पूर्वोत्तर भारत अरुणाचल प्रदेश सिक्किम नेपाल भूटान बिहार छत्तीसगढ़ झारखंड उड़ीसा मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश दिल्ली हरियाणा राजस्थान पंजाब और गुजरात तथा महाराष्ट्र तक अपना असर दिखाएगी यहां का न्यूनतम तापमान शून्य से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच तक दिया जाएगा राजस्थान में तापमान माइनस 5 डिग्री सेल्सियस होने और अनेक स्थानों पर बर्फ जम जाने की संभावना है
यहां तक कि हमेशा गर्म रहने वाला मुंबई और दक्षिण भारत में ठंड की चपेट में रहेगा यहां पर बंगलुरु मुंबई हैदराबाद जैसे शहरों का तापमान 10 से 12 डिग्री तक पहुंच जाएगा जो एक अभूतपूर्व बात होगी तमिलनाडु केरल कर्नाटक में भी ऐसी तोहर और ठंड महसूस की जाएगी
इस कालखंड में उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश तिब्बत जम्मू कश्मीर लेह लद्दाख कारगिल द्रास महा भयंकर बर्फबारी प्रचंड ठंड सारे कीर्तिमान तोड़ देगी और बर्फ के तूफान इस स्थिति को और भी भयानक कर देंगे यहां कुछ स्थानों में तापमान -5 से -15 तो आने का स्थानों में -15 से -35 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच जाएगा अभी ठंड का मौसम पूरे जनवरी भर जारी रहेगा यद्यपि 22 जनवरी के बाद स्थितियों में सुधार होगा
इस अप्रत्याशित और अचानक प्रचंड ठंड और शीतलहर के कारण हैं हिमालय क्षेत्रों में हो रही प्रचंड बर्फबारी और बर्फ के तूफान उत्तरी ध्रुव में महा भयंकर ठंड और बर्फ के तूफान जिसके कारण उन क्षेत्रों का तापमान -50 से माइनस 82 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है तेज चलने वाली पछुआ हवाएं हिमालय के अलावा अरब देशों अफगानिस्तान पाकिस्तान और मध्य एशिया में भी प्रचंड ठंड एवं पृथ्वी की सूर्य के सापेक्ष विशिष्ट स्थिति जिसके कारण 1 सप्ताह तक धरती सूर्य के शीतल भाग से गुजरेगी सारी दुनिया के लिए ठंड का मौसम रहेगा डॉ दिलीप कुमार सिंह ज्योतिष शिरोमण